फरवरी यानि प्यार का मौसम
गुलाबों की गुलबियत लिए
गुलाबी-गुलाबी सा प्यार,
लाल-पीले गुलाबों के रंग सा रंगीन प्यार
फूलों की खुशबों से महकता प्यार
चौकलेट की मिठास सा मीठा-मीठा प्यार
भोले से दिखने वाले "टेडी बीयर" सा मासूम प्यार
तोहफों के आकर्षण सा आकर्षित करता हुआ सा प्यार
यानि प्यार एक रूप अनेक,
तो कौन कहता है
तो कौन कहता है
प्यार सिर्फ रूहानी होता है,
कौन कहता है कि, प्यार सिर्फ जिस्मानी होता है
अरे दोस्तों प्यार तो बस सिर्फ प्यार होता है
फिर चाहे वो क्षणिक हो या अनंत अपार
है तो वह भी प्यार,
फिर उसे चाहे कोई ख़ुशबू कहे,
या
खामोशी
जो की सुनती है, कहा करती है,
जितनी नज़रें उतने प्यार के रूप
और उसके पीछे केवल एक ही शब्द
एक ही एहसास,एक ही जज़्बात
प्यार,
तो कर दो आज सभी अपने प्यार का इज़हार,
तो कर दो आज सभी अपने प्यार का इज़हार,
क्यूंकि आगया है प्यार का त्यौहार
जो कि आज है
जो कि आज है
क्या पता, कल हो न हो,
इसलिए
इसलिए
happy valentine's day friends.... :)
happy valentine's day.....khoobsurat jajbaaton ki kavita.
ReplyDeletethank you Mam...and same to you :)
Deletekhoobsurat jajbaaton ki kavita.
ReplyDeletesame to you :)
happy valentine's day
ReplyDeleteaaj ke liye sunder kavita
कितने लोगों ने तो ये कविता और अंत में दिए गए आपके इस नेक-सलाह से इम्प्रेस होकर इजहार-इकरार कर भी लिया होगा....:P
ReplyDeleteएनीवे, Happy valentine's day :)
सुंदर कविता. Happy Valentine's day.
ReplyDeleteफिर उसे चाहे कोई ख़ुशबू कहे,
ReplyDeleteया
खामोशी beshak...pyar isi ka naam hai.
10 Gag Gift Ideas Which Are Perfect for Birthdays online
ReplyDelete