यूं तो हूँ मैं तुमसे जन्मी हूँ माँ
मगर तुमने मुझे कभी अपना समझा ही नहीं माँ
क्या सिर्फ इसलिए कि मैं एक लड़की थी
या मेरा रंग ज़रा काला था
या फिर
मेरी त्वचा ज़रा जरूरत से ज्यादा ही रूखी सुखी सी थी
दिखने में शायद बहुत कुरूप थी मैं उस वक्त
लेकिन क्या यह सब कारण एक माँ की ममता को
अपने ही बच्चे के प्रति जो लगाव रहा करता है
उसे कम करने में सक्षम है?
जो तुमने मेरा पल पल तिरस्कार किया
जो तुमने मेरा पल पल तिरस्कार किया
मुझे अपनी बेटी कहने से इंकार किया
यहाँ तक कि तुमने तो अपने पति, यानि मेरे पिता तक को
जाने अंजाने अपमानित किया
यह कह -कहकर कि यह मेरी बेटी नहीं
यह तो अपने पिता की संतान है
इसलिए उन्हीं पर गया है, इसका रंग रूप
मेरा तो सिर्फ बेटा है
जो मेरे जैसा दिखता है गोरा चिट्टा
बल्कि मुझे जैसा ही सोचता भी है
लेकिन इस सब के बावजूद भी मुझे गर्व है माँ
इस बात पर कि मैं अपने पिता की बेटी हूँ
जो देखने में भले ही एक साधारण से आम इंसान है
मगर वासत्व में एक बेहद नेक दिल इंसान भी हैं
जो इस दुनिया में बहुत कम पाये जाते हैं
तो क्या हुआ जो उनका रंग काला है और मेरा भी
तो क्या हुआ अगर उनकी त्वचा भी
मेरी त्वचा कि तरह खराब है
तो क्या हुआ जो वह एक फिल्मी हीरो कि तरह
अपने मन की बातें आपसे कभी जाहिर नहीं कर पाते
मगर इतने सालों में साथ रहते
एहसास तो हुआ होगा आपको भी, कि वो कहें भले ही नहीं
लेकिन कदर ही नहीं बल्कि प्यार भी करते हैं वो आपको
मगर आपने मेरी तरह शायद उन्हें भी कभी अपना समझा ही नहीं
इसलिए शायद आपने दुनिया की रीत के आगे
सिर्फ अपना फर्ज़ निभाय हैं
प्यार नहीं किया कभी उनसे
और न ही मुझसे
क्यूँ माँ क्यूँ
क्या दिखावा ही ज़िंदगी में सब कुछ है
क्या वास्तविकता के कोई मायने नहीं ?
नहीं!!! कम से कम मेरी ज़िंदगी में तो यह बात सच नहीं
क्यूंकि मेरे जीवन की वास्तविकता तो यह है कि
इतना कुछ होने के बावजूद भी मुझे आज भी बहुत बुरा लगता है
जब तुम किसी भी बात पर मुझे खुद से अलग करते हुए भईया का पक्ष लेती हो
और यह कहती हो कि वो मेरे जैसा है
और मैं अपने पिता जैसी हूँ
फिर भले ही वो कोई हंसी मज़ाक कि ही बात क्यूँ न हो
सच तो यह है माँ कि मैं और पापा आज भी आप से बहुत प्यार करते है
और आपसे जुड़े रहना चाहते हैं
बातों में भी और वास्तव में भी
इसलिए कम से कम अब तो इस रंग भेद और बेटे बेटी के भेद को छोड़ो माँ
और एक बार कह दो कि हाँ हमारी बेटी भी मेरे जैसी ही है।
तो मेरे दिल को भी एक बार सूकून आजाये .....