हर प्रेम कहानी सपनों के जैसी खूबसूरत ही हो
यह जरुरी तो नहीं
हर एक प्रेम कहानी में कोई राजा हो या रानी हो
यह जरुरी तो नहीं
कुछ प्रेम कहानियाँ अधूरी होकर भी पूरी कहलाती है
कई बार प्रेम में धोखा होता है,
दर्द होता, जान भी चली जाती है
और हत्या तक हो जाती है
पर उसका अर्थ यह नहीं कि वैसा प्रेम,
प्रेम नहीं होता
प्रेम कि एक लौ सभी के अंदर जगमगाती है
कभी मंजिल मिल जाती है
तो कभी कभी मंजिल पीछे भी छूट जाती है
कई बार हम ही रास्ता भटक जाते है
और मंजिल आगे निकल जाती है
पर प्यार का जुगुनू तो यदा कदा
कहीं ना कहीं टिम टिमाता ही रहता है
जो शायद ज़िंदा होने की निशानी होती है
प्यार में बोले गए संवाद हमेशा
प्रेम की चाशनी में पगे हुए हों
यह जरुरी तो नहीं
कभी कभी प्यार में नीम की गोली भी खानी पड़ती है
पर इसका अर्थ यह तो नहीं होता
कि प्यार नहीं है अब पहले सा
प्यार तो पहले भी था, अब भी है,
पर उसका सामने बने रहना जरुरी तो नहीं
कभी कभी ज्यादा मिठास भी कीड़े लगा देती है
फिर चाहे वो मिठास भोजन की हो या रिश्तों कि,
स्वस्थ रखना है यदि संबंधों को
और अपने अपनों को तो आँख दिखानी ही पड़ती है
हर प्यार में एक कहानी हो यह जरुरी तो नहीं....पल्लवी