Wednesday, 5 June 2013

रेत का दर्द...


 समंदर का दर्द तो सभी महसूस करते है
लेकिन क्या कभी किसी ने
उसके किनारे पड़ी रेत के दर्द को भी महसूस किया है
शायद नहीं,
क्यूंकि लोगों को तो अक्सर
सिर्फ आँसू बहाने वालों का ही दर्द दिखाई देता है
मौन रहकर जो दर्द सहे
वह भला कब किसको दिखाई दिया है
कुछ वैसा ही हाल है उस रेत का 
जो समंदर के किनारे पड़ी रहकर
उसके सारे आँसुओं को दिन रात पीकर भी मौन रहा करती है
मगर फिर भी उसके बारे में कभी कोई कुछ नहीं सोचता
लोगों को अगर कुछ दिखाई देता है
तो केवल उस समंदर की खामोशी
रेत का मौन तो किसी को कभी ना दिखाई देता है
और ना ही कभी किसी ने उसकी खामोशी को सुनने की कोशिश ही की होगी कभी
 अरे ज़रा तो सोचो ओ मुसाफिरों
जो खुद किसी के आँसुओं को अपने अंदर जज़्ब करते-करते
खुद खोखली हो चुकी है
वो भला किसी के सपनों के महलो को कैसे एक मजबूती दे सकती है
मगर फिर भी लोग उसके अंचल में गढ़ते हैं अपने सपनों के महल
और जब तक साथ देता है उसका सबल वो बनाने देती है अपने ऊपर वो महल
मगर संमदर की एक लेहर आकर जैसे उसके दर्द को जागा जाती है
और उस पर बना वो सपनों का महल टूट कर बिखर जाता है  
आदत से मजबूर इंसान बड़ी बेरहमी से
उसके बचे हुए अंशों पर अपने पैरों की ठोकर से वार करता हुआ निकल जाता है
बिना एक बार भी यह सोचे
कि कुछ देर पहले यही वो रेत थी
जिसने उसे अपने सपनों को कुछ पल के लिए ही सही
गढ़ने का ,उसे साकार रूप में देखने का एक मौका दिया था...    

12 comments:

  1. आपकी यह प्रस्तुति कल के चर्चा मंच पर है
    कृपया पधारें

    ReplyDelete
  2. पल्लवी जी आप की ये पोस्ट पढ़ कर किसी का एक शे'र पेश करता हूँ ....
    मुहँ की बात सुने हर कोई
    दिल के दर्द जाने कौन
    आवाजों के शहरों में
    ख़ामोशी को पहचाने कौन .....?

    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर बात कही है आपने .एक सार्थक सन्देश देती प्रस्तुति आभार . मुलायम मन की पीड़ा साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN

    ReplyDelete
  4. बहुत संवेदनापूर्ण !

    ReplyDelete
  5. रेत सा समय फिसल कर वापस नहीं आता
    खारा समुन्द्र भी प्यासे की प्यास नहीं बुझाता
    बहुत सुंदर -अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. बहुत ही बढ़िया ..सही कहा मौन रहकर दुःख सहना बहुत बड़ी बात है ।

    ReplyDelete
  7. अहसासों को उद्वेलित करती बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  8. गहरे एहसास लिए है आपकी रचना ... भावपूर्ण ... रेट के एहसास के साथ जीवन के दर्द को समेटने का प्रयास ... बहुत उम्दा ...

    ReplyDelete
  9. बहुत गहरे भाव लिए हुए आपकी यह रचना बहुत कुछ सोचने के लिए प्रेरित करती है । बधाई । सस्नेह

    ReplyDelete
  10. रेत के महलों के भी आंसू हैं
    बनानेवाले उसे ये भी सोचें

    ReplyDelete