Saturday, 10 December 2022

पत्थर

अकेला खड़ा

वो देखा करता है रहा

आँखों में लिए चंद प्रश्न

कोई आकर क्यों पूछता नहीं

उसका मर्म

उसने वहाँ खड़े होकर

जन्म से मृत्यु तक का सफर देखा

सोखा है अंश ईश्वर की शक्ति

तो वहीं देखा है उसने बल भक्ति का

वो कहता है

कहीं ना कहीं हूँ मील का पत्थर मैं भी

कि यह उपलब्धि है मेरे समय काल की

यूँ तो एक पत्थर ही हूँ मैं

हाँ उस जगह का पत्थर

जिससे होती है पहचान भगवान की.....

No comments:

Post a Comment