Wednesday 21 December 2022

खरपतवार

 बिकुल खरपतवार की तरह होती हैं औरतें

जरा प्यार भर जल मिला नहीं,
कि तुरंत उगने लगता है इनका अस्तित्व
और फिर ऐसी मजबूत होती चली जाती है
इनके प्यार से भरी जडे
कि क्या जान और क्या बेजान
सभी को अपने मोह पाश में बाँध
फिर बहुत सताती हैं, यह औरतें
घर छूट जाता है घर वाले छूट जाते हैं
सभी से बेमेल रिश्तों को भी
बड़ी शिद्दत से निभाती हैं
यह औरतें,
बिलकुल किसी खरपतवार सी
हर जगह उग आती हैं यह औरतें
कभी बेटी, कभी बहन, कभी माँ,
तो कभी पत्नी बन
ना जाने क्या क्या सहती हुई भी
जी जाती हैं यह औरतें,
पैदा होते ही प्यार से प्यार निभाती हैं
तो कई बार
समाज के नाम पर
बली का बकरा बना
पेट में ही मार दी जाती हैं, यह औरतें
तो कभी चंद पैसों की खातिर
बेंची और खरीदी जाती है यह औरतें
इतना ही नहीं
हज़ारों बार टूटकर
किसी मसले हुए फूल की तरह
हर रोज़ पीसकर बेखर दीं जाती है, यह औरतें
फिर भी अपनों कि खातिर
अपने जिस्म का कतरा कतरा
बहाकर भी, अपने प्रेम को निभाती है यह औरतें
जीवन के इतने झंझवातों को
झेलकर भी
किसी जिजीविषा से कम नहीं होती यह औरतें
पूंजी होती हैं जीवन की,
समय आने पर
संजीवनी भी बन जाती हैं यह औरतें,
सच हर परिवार कि जड़ें
एक मजबूत नीव होती हैं यह औरतें
यह औरतें ना होती तो कुछ भी ना होता
जीवन का सार सुर संगीत भी ना होता
जीवन का हर रस पिलाती हैऔरतें
बिलकुल किसी खरपतवार सी
हर जगह उग आती हैं यह औरतें...
पल्लवी

Saturday 10 December 2022

पत्थर

अकेला खड़ा

वो देखा करता है रहा

आँखों में लिए चंद प्रश्न

कोई आकर क्यों पूछता नहीं

उसका मर्म

उसने वहाँ खड़े होकर

जन्म से मृत्यु तक का सफर देखा

सोखा है अंश ईश्वर की शक्ति

तो वहीं देखा है उसने बल भक्ति का

वो कहता है

कहीं ना कहीं हूँ मील का पत्थर मैं भी

कि यह उपलब्धि है मेरे समय काल की

यूँ तो एक पत्थर ही हूँ मैं

हाँ उस जगह का पत्थर

जिससे होती है पहचान भगवान की.....

Wednesday 9 November 2022

~भागती ज़िंदगी में कुछ छूटते रिश्ते तो कभी टूटते रिश्ते ~



बेशक बदलते वक़्त के साथ खुद को बदलते हम 

समय की कदम ताल से, ताल मिलाते हम 

इस अनचाही सी कोशिश में, खुद को झोंकते हम 

इस वक़्त की आपाधापी में, यह नहीं जानते हम 

थोड़ी कुछ पाने कि चाह में कितनों को खोते हम....

 

बचपन छूटा आयी जवानी, कुछ दोस्त बने, कुछ दिलजानी 

फिर आया मौसम कुछ बनने का, सपनों को पूरा करने का, 

कुछ के हिस्से आयी नौकरी, कुछ के हिस्से आयी चाकरी 

कुछ ने किए बस सपने पूरे, कुछ ने किया बस अपनों को पूरा 

बस इस सब आपाधापी में, कुछ रिश्ते पीछे छूट गए 

वो बाजू वाले काका से, वो छज्जे वाली मौसी से 

नातों के पापड़ सब सूख गए 

बरनी जो ना हिलायी रिश्तों की बरसों, कब संबंध सारे टूट गए 

जीवन की इस आपाधापी में कुछ रिश्ते पुराने छूट गए, कुछ टूट गए 

मर मर के जिये जिन रिश्तों को, वो वक़्त आने पर टूट गए 

खून पसीना डाल डाल के जिन नन्हें पौधों को सींचा था 

वही पौधे जब खुद झाड़ बने, पंथी को सहारा देना भूल गए 

कुछ ऐसा नाता टूटा रुचियों से, जीवन का सुर ही टूट गया 

के दिल से दिल के जो रिश्ते थे,चंद अल्फ़ाज़ों से टूट गए 

जीवन की इस आपाधापी में कुछ रिश्ते पुराने छूट गए कुछ टूट गए .....