Wednesday 14 December 2011

इंतज़ार

इंतज़ार
भला क्या होता है इंतज़ार 
वो जो कभी ख़त्म ही न हो 
वही होता है न इंतज़ार ........

जो कभी किसी का ख़त्म 
न हुआ है, न होगा कभी 
वही होता है, ना इंतज़ार  
कभी मीठा, तो कभी 
खट्टा लगता है,
इंतज़ार,
जैसे नदी को सागर 
से मिलने का इंतज़ार, 
सूखी धरती को, बारिश का इंतज़ार,
जैसे भूखे को रोटी का,
प्यासे को पानी का,
गरीब को लक्ष्मी का,  
और न जाने कितने ऐसे इंतज़ार है
जिनका कभी अंत होकर भी अंत नहीं होता
एक ख़त्म तो अगले ही पल 
दूसरा शुरू हो जाता है इंतज़ार,
ज़िंदगी का दूसरा
नाम ही हो,जैसे इंतज़ार, 
इंतज़ार के क्षणों में 
वक्त रुक सा जाता है 
जैसे ऊपर से शांत दिखने वाला 
सागर अपने अंतस में हो 
रही छटपटाहटों को छुपाये हुए शांत 
नज़र आता है
ठीक वैसे ही शायद हमारे
अंतस मन में उठ रही उथल पुथल
को भी हम अपने चहरे पर लगाकर
एक अनचाही सी मुस्कान
अपने अंदर छुपाये
रहते है, अपनी ज़िंदगी में 
आने वाले हर-एक छोटे बड़े पलों का
इंतज़ार ... 

15 comments:

  1. इंतज़ार करने का अपना आनंद है।

    बेहतरीन कविता।

    सादर

    ReplyDelete
  2. प्रतीक्षा की घड़ीयाँ अनूठी होती है...बहुत ही सुंदरता से शब्दों को रंग दिया है...विरह का रंग...सुंदर।

    ReplyDelete
  3. ना खत्म होने वाला इंतज़ार!!

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर लिखा है बैसे हमने भी इंतजार पैर लिखा है आप मन चाहे तो देखे

    ReplyDelete
  5. kyun nahi zarur aap link send kar dijiye...

    ReplyDelete
  6. इंतज़ार - पूरी ज़िन्दगी के ख़्वाबों की

    ReplyDelete
  7. अच्छा है जी..
    आगे की कविता का है इंतज़ार!!! :)

    ReplyDelete
  8. इंतज़ार-दर-इंतज़ार बनती है ज़िंदग़ी...
    बहुत खूब कहा है आपकी कविता ने....

    ReplyDelete
  9. Sach me Pallavi ji,intajaara kaa apanaa alaga aananda hotaa hai...kuchh intajaara ke pal jald bita jaate hain kuchh jayaada ....bahut khubasuuratii se aapane ek amuurta vishhay ko kavitaa men baandhaa hai...
    Hemant

    ReplyDelete
  10. ज़िंदगी भर किसी न किसी का इंतज़ार ही तो रहता है ... बहुत सार्थक विश्लेषण किया इंतज़ार का ..

    ReplyDelete
  11. ज़िंदगी का दूसरा
    नाम ही हो,जैसे इंतज़ार,

    ....बहुत सच कहा है...ज़िंदगी केवल एक इंतज़ार बन् कर रह जाती है..बहुत सुंदर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  12. वो जो कभी ख़त्म ही न हो
    वही होता है न इंतज़ार ........

    ये दो पंक्तियां बहुत कुछ कहती हैं।
    संजय भास्कर
    आदत...मुस्कुराने की
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete
  13. इंतज़ार के क्षणों में
    वक्त रुक सा जाता है
    जैसे ऊपर से शांत दिखने वाला
    सागर अपने अंतस में हो
    रही छटपटाहटों को छुपाये हुए शांत
    नज़र आता है



    बहुत सुन्दर भाव लिए हुए सुन्दर पंक्तिया..

    शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  14. वाह ...बहुत बढि़या।

    ReplyDelete