कभी कहीं पढ़ा था कि बारिश में इन्द्र धनुष के रंग ही तो बरसते है
वरना यूं तो सारी धरती रंग हीन ही नज़र आती है
सच ही तो है,
ज़िंदगी का भी तो कुछ ऐसा ही फलसफ़ा है
आखिर बदलाव ही तो दूसरा नाम है ज़िंदगी का
जो कभी एक सी ना रहकर, हर पल बदलती रहती है
कभी बहा करती है किसी नदी की तरह
तो कभी बहती हवा सी ज़िंदगी,
शायद इसलिए
आज ज़िंदगी के जिस मोड पर मैं खड़ी हूँ
वहाँ से देखो तो सब कुछ बदल चुका है
यहाँ तक के ज़िंदगी के पहले पड़ाव का मंज़र भी,
जिसमें बेटी बनकर जन्म लिया तो
बड़े होते ही मेरे घर के साथ-साथ,
मेरा परिवार ही नहीं,
मेरा नाम तक बदल दिया,
मगर शायद यही काफी न था किस्मत को मेरी
की समय ने फिर करवट ली
पहले तो सिर्फ मेरा शहर ही बदला था
मगर अब तो मेरा देश भी बदल गया
आगे और भी नजाने क्या-क्या बदलना बाकी है
न जाने कितनी शह और मात बाकी हैं
जाने कितनी बारिशों में अब भी मेरे कुछ जज़्बात धुलने बाकी है
गुजरते वक़्त के साथ ऐसा लगा
जैसे ज़िंदगी के चलचित्र पर कोई दृश्य बदल गया
अपना तो अब भी यह आलम है ए खुदा गुज़र रही यूं ज़िंदगी कुछ इस तरह
की तेरे मिलने की आस और तेरे मिलने की प्यास मुझ में अब भी बाकी है ...
.
पल्लवी....
अपना तो अब भी यह आलम है ए खुदा गुज़र रही यूं ज़िंदगी कुछ इस तरह
ReplyDeleteकी तेरे मिलने की आस और तेरे मिलने की प्यास मुझ में अब भी बाकी है ...
सत्य कहा, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।
बदलाव का नाम ही दूसरी जिंदगी है,,,,,
ReplyDeleteRECECNT POST: हम देख न सके,,,
बहुत ख़ूब! वाह!
ReplyDeleteकृपया इसे भी देखें-
नाहक़ ही प्यार आया
शायद यह बदलाव नहीं क्रमिक विकास है जो समय के साथ अपने रंग बदलता है .
ReplyDeletevery beautiful blog full of emotional poems which I liked very much.Thanks alot for visiting my blog,pl do it regularly and let me know about my creation.My best wishes,kindly let me know about yr book.Regards,
ReplyDeletedr.bhoopendra
mp
india
एक खूबसूरत कोशिश बहुत अच्छी रचना |
ReplyDeleteपरिवर्तन ही जीवन है,इसे स्वीकार करना ही होता है......सुंदर प्रस्तुति.
ReplyDeleteनिराशा क्यों झलके ....
ReplyDeleteहँसी आवश्यक है !
मैं भी यही सोचता हूँ पल्लवी जी...कितना कुछ तो बदल चूका है और अभी भी न जाने और कितना बदलना बाकी है...
ReplyDeleteअच्छी रचना....
ReplyDeleteअनु
बदलाव जीवन में कई अनुभव भी लाते हैं, धन्यवाद...
ReplyDelete10 Gag Gift Ideas Which Are Perfect for Birthdays online
ReplyDelete