Friday 3 February 2012

सत्यम शिवम सुंदरम ...


कहते है प्यार अमर होता है
प्यार करने वाले खुद मिट जाते है
मगर उनका प्यार कभी नहीं मिटता
हो सकता है यही सच भी हो
वरना क्यूँ जपते लोग नाम
हीर राँझा ,या सोनी मिहिवाल का
अगले पिछले जन्म का तो पता नहीं
हमे तो आज में जीना है
क्यूंकि आज जो है वही सत्य है
और सत्य ही शिव है
लेकिन अगर सत्य ही शिव है
तो फिर वो शिव कि तरह
सुंदर क्यूँ नहीं होता
शिव जिनका न कोई आदि है ना अंत
बिलकुल प्रेम कि तरह
तो फिर सत्य क्यूँ
प्रेम की तरह कोमल नहीं होता...जैसे मेरे और तुम्हारे जीवन का यह एक कड़वा सच
....................................................................................................
क्या हुआ जो, आज हम तुम साथ नहीं है
कभी तो साथ थे न हम
आज भी उन्हीं यादों के सहारे
गुजार जाएगी यह ज़िंदगी
न कभी मैं अकेली हो सकती हूँ
तुम्हारे बिना भी, और
न तुम ही कभी तन्हा हो सकते
हो मेरे बिना फिर हम चाहें न चाहें ....
मैं नहीं कहती की तुम बेवफा हो
और आज तुम जहां हो
उसके जिम्मेदार तो तुम खुद हो ,
क्यूंकि वक्त के हाथों फर्ज़ का हाथ
थमकर तो मैंने खुद बेफाई की तुमसे
और अब जब हम दोनों
की ज़िंदगी की राहें ही
अलग हो चुकी है
तो किसी को कोई हक ही कहा
रह जाता एक दूसरे को बेवफा कहने का
माना कि फर्ज़ की रहा में
मेरा कुछ फर्ज़ तुम्हारे लिए भी था
मगर शायद वो फर्ज़ उस
फर्ज़ से कम ही था जिसे निभाने के लिए
मैंने छोड़ दिया उसे
जो मुझे दिल से अज़्ज़िज़ था
जानते हो क्यूँ
क्यूंकि तुम से पहले अधिकार है
मुझ पर उनका जिन्होंने मुझे दिया
मेरा अस्तित्व तुम्हारी ज़िंदगी में आने के लिए .....
   
 

22 comments:

  1. waah prem ki vivechana satyam shivam sundaram ke sath...bhut hi sunder...laazwaab...aakhir hum v to hai satyam shivam sundaram :)

    ReplyDelete
  2. सच्चा प्रेम दिल से होता है,उसमे दुसरे के लिए कोई जगह नही होती,
    बहुत सुंदर लाजबाब प्रस्तुती .

    MY NEW POST ...40,वीं वैवाहिक वर्षगाँठ-पर...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति । पहले विवेचना फिर अपने गहरे भाव रखने का बढ़िया अंदाज ।
    आभार ।

    ReplyDelete
  4. man ke bhaav kahne ka baut priya andaaj.bahut achchi prastuti.

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. सुंदर , गहरे भाव व्यक्त करती रचना...

    ReplyDelete
  7. //माना कि फर्ज़ की रहा में
    मेरा कुछ फर्ज़ तुम्हारे लिए भी था
    मगर शायद वो फर्ज़ उस
    फर्ज़ से कम ही था जिसे निभाने के लिए
    मैंने छोड़ दिया उसे
    जो मुझे दिल से अज़्ज़िज़ था
    जानते हो क्यूँ
    क्यूंकि तुम से पहले अधिकार है
    मुझ पर उनका जिन्होंने मुझे दिया
    मेरा अस्तित्व तुम्हारी ज़िंदगी में आने के लिए .....

    pallavi ji.. dil ke aar paar nikal gai ye lines..
    jise bhulaane ki koshish hai , yaad dila gai,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना पसंद करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया आदित्य जी और क्या कहूँ :)बस यूं ही संपर्क बनाये रखें...

      Delete
  8. jindagi yani prem...:)
    pyar... :))
    माना कि फर्ज़ की रहा में
    मेरा कुछ फर्ज़ तुम्हारे लिए भी था
    मगर शायद वो फर्ज़ उस
    फर्ज़ से कम ही था जिसे निभाने के लिए
    मैंने छोड़ दिया उसे
    जो मुझे दिल से अज़्ज़िज़ था
    जानते हो क्यूँ
    क्यूंकि तुम से पहले अधिकार है
    मुझ पर उनका जिन्होंने मुझे दिया
    मेरा अस्तित्व तुम्हारी ज़िंदगी में आने के लिए .....

    khubsurat sach ko pyar se vivechit kiya gaya:))

    ReplyDelete
  9. आप सभी पाठकों का तहे दिल से शुक्रिया दोस्तों कृपया यूं हीं संपर्क बनाये रखें...आभार :-)

    ReplyDelete
  10. प्यार करने वाले खुद मिट जाते है , मगर उनका प्यार कभी नहीं मिटता.... !!
    क्योकि.... ?
    तुम से पहले अधिकार है , मुझ पर उनका जिन्होंने मुझे दिया ,
    "मेरा अस्तित्व" तुम्हारी ज़िंदगी में आने के लिए.... !!
    अनुभूति की अभिव्यक्ति खुबसूरत अल्फाजों में.... !!

    ReplyDelete
  11. अगले पिछले जन्म का तो पता नहीं
    हमे तो आज में जीना है
    क्यूंकि आज जो है वही सत्य है

    ....बहुत सार्थक अभिव्यक्ति..प्यार का सुंदर विवेचन..

    ReplyDelete
  12. गहरे जज्बात भरे है इन पंक्तियों में.सुन्दर प्रस्तुति.
    पुरवईया : आपन देश के बयार- कलेंडर

    ReplyDelete
  13. सुंदर प्रस्तुति...भाव को सहजता से उकेरती हुई|

    ReplyDelete
  14. sundar abhivyakti..manmohak bhhavpurna rachna

    ReplyDelete
  15. भावपूर्ण अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  16. और अब जब हम दोनों
    की ज़िंदगी की राहें ही
    अलग हो चुकी है
    तो किसी को कोई हक ही कहा
    रह जाता एक दूसरे को बेवफा कहने का

    hk akhiri sans tk rahata hai Pallvi ji .....ese gunahgar bhi janta hai aur peedit bhi ...filhal behad khoob soorat rachana ...badhai.

    ReplyDelete
  17. बहुत ही अव्‍छा लिखा है ...

    कल 08/02/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्‍वागत है, !! स्‍वदेश के प्रति अनुराग !!

    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  18. बहुत अच्छा...

    सत्य भी..सुन्दर भी...

    ReplyDelete
  19. बहुत ही सुन्दर है आपकी यह प्रस्तुति.
    सदा जी की हलचल में जड़ा अनुपम नगीना.
    आपके लेखन का यह अंदाज निराला लगा.

    बहुत बहुत आभार.

    क्या बात है पल्लवी जी,आपने मेरे ब्लॉग को क्यूँ भुला दिया है?

    ReplyDelete