क्या तुमने कभी देखा है
किसी सागर को रंग बदले हुए
क्या सच में ऐसा ही होता है,
या ब्रह्म है ये मेरे अंतस का.....
सुबह सवेरे जब सूरज आता है अपनी लालिमा
लिए तब बिखर जाती है
एक सुनहरी सी चादर समंदर के लहरों पर
और जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है......
तब जैसे सूरज की तपिश से पिघलता जाता है आसमान
और कर देता हैं इस सुनहरी चादर को नीला
उसी सूरज के ढलने तक...
एक ही दिन में, न जाने कितने स्वरूप बदल जाते हैं
इस एक ही मंजर के ..
.मगर हर घड़ी बदलते स्वरूप की इस पीढ़ा को
कोई नहीं सुन पाता
सोचा है कभी क्यूँ ?
क्यूंकि शायद रोज़ के कोलहाल से भरी ज़िंदगी
कभी मौका ही नहीं देती
कि कभी सागर किनारे बैठकर सोच भी सको,
कि क्यूँ खारा है
आखिर इतना
समंदर का पानी
क्यूँ मन की तरंगो की तरह मचलती लहरें
.रात के सनाटे में अकसर बदल जाती है
जैसे सागर की चीख़ों में मगर खुद में ही मग्न लोग कभी
महसूस ही नहीं कर पाते इस समंदर में उठती
आवेग और पीढ़ा से भरी लहरों कि आह का अंतर्नाद क्यूँ ???
क्यूंकि शायद कुछ बातें खामोशी के साथ ही अच्छी लगती है ... :)
bahut sunder samander ki terh gehre bhav..............
ReplyDelete" खुद में ही मग्न लोग कभी महसूस ही नहीं कर पाते इस समंदर में उठती आवेग और पीढ़ा से भरी लहरों कि आह का अंतर्नाद .. क्यूँ "???
ReplyDeleteबहुत गहराई है !
Bahut sundar aur bhavpoorna kavita...Pallavi ji apne samudra ke vibhinna rangon ko jivan ke sath jod kar bakhubi shabdon me piroya hai...
ReplyDeleteHemant
सागर की चीख़ों में मगर खुद में ही मग्न ,
ReplyDeleteमहसूस ही नहीं कर पाते इस समंदर में उठते ,
आवेग और पीड़ा से भरी लहरों कि आह का अंतर्नाद क्यूँ.... ???
क्यूंकि शायद कुछ बातें खामोशी के साथ ही अच्छी लगती है ... :)
या दुसरे के पीड़ा से अलग रखने में ही आनन्द आता हो..... ???
बहुत गहरी सोच लिए उत्तम रचना.... :)
good
ReplyDeleteसागर में जो रंग दिखते हैं वे अपने मन में प्रस्फुटित होते रंग होते हैं
ReplyDeletebahut sundar or gahare bahv....
ReplyDeleteक्यूंकि शायद कुछ बातें खामोशी के साथ ही अच्छी लगती है ..
ReplyDeletevery true....
beautifully expressed.
आपको कविताओं का ब्लॉग पहले ही बना लेना चाहिए था...बहुत ही खूबसूरत लिखा है...Beautiful!
ReplyDeleteवाकई लोगों को भावनाओं को समझने में रुचि नहीं है। आपने समंदर की रेत के दिनभर में बदलते रंगों को उकेर कर इसे मानव भावनाओं के साथ जोड़ कर संयुक्त अहसास बयान किया है।
ReplyDelete