कभी रुकती संभलती, कभी ज़रा सी ठहरती
तो कभी डूबती उबरती
कुछ यूं ही हवा सी बह रही है ज़िंदगी
न समय का पता है, न मंज़िल की कोई खबर
गुज़र गया जो कल जहन में आता नहीं
आज में जीने को जी चाहता है
फिर न जाने क्यूँ ? कैसे अचानक ही
आने वाले कल की चिंता सिर उठती है
फिर ज़रा देर को ज़िंदगी रुक सी जाती है
फिर दिल दिमाग को समझाता है कि आज ही कल को बनाता है
तो क्यूँ ना आज में ही जी लेने हम तुम यह पूरी ज़िंदगी
क्या पता! कल यह पल हो न हो...
जो आज साथ है,जो आज पास है, कल हो न हो
फिर दिमाग दिल की बात दौहरात है
फिर एक बार ज़िंदगी को समझाता है
और बस फिर बन जाती है "बहती हवा सी ज़िंदगी"
थमी रुकी ,थकी चली, तो कभी जली बुझी, मिटी बनी
बस यूँ ही सदियों से बहा करती है
बहती हवा सी ज़िंदगी....
(पल्लवी सक्सेना )
बातों में भाव है जिन्दगी के लिए। यह सुखद है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteठहरती नहीं ज़िन्दगी
ReplyDeleteख्याल भी पुरवा की तरह सर पटकते हैं ...
बहुत सुन्दर, स्वभाविक रचना
बहुत अच्छी भावपूर्ण रचना। बधाई।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया ,स्वाभाविक रचना
ReplyDeleteSend Cake Online Order Delivery in India
ReplyDelete