Tuesday 6 March 2012

ज़िंदगी के रंग...

कुछ भी शुरू करने से पहले आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें दोस्तों 

होली के रंग अपनों के संग
बस रंग ही रंग कभी सोचा है 
अगर ज़िंदगी में यह रंग 
न होते तो कितनी 
उदास निराश और फीकी सी लगती यह ज़िंदगी 
सच सभी तरह के रंगों का भी बहुत महत्व होता है 
इस एक ज़िंदगी में 
फिर चाहे वो होली के रंग हों 
या ज़िंदगी में हुए अनुभवों के रंग 
रंग तो रंग ही है
जीवन के रंग 
कभी खुशी कभी ग़म 
कुछ रंग ज़िंदगी में स्वतः ही बिखर
हमारी ज़िंदगी को रंगीन बना जाते है
जैसे सच्चे प्यार क्या कोई ठहरा हुआ सागर जो छलके
पर न बिखरे यही तो चाहता है हर दिल    
मगर कुछ रंग ऐसी भी होते है 
जो ना चाहते हुए भी हमारी ज़िंदगी में 
 भर दिये जाते हैं 
जैसे यह ज़िंदगी नहीं, किसी चित्रकार 
की कोई चित्रकारी हो 
और 
उसमें कोई रंग कम पड़ जाये तो 
 वो चित्रकार वहाँ काम चलाने के लिए 
जबरन ही किसी और रंग को भर दिया करता हो
ज़िंदगी भी तो एक चित्रकारी की तरह ही है 
जिसमें शायद चित्र तो हम बनाते है 
मगर उन चित्रों में रंग कोई और भरा करता है ..... 



9 comments:

  1. sarthak post hae , holi mubarak ho aapko .welcome on my new post .

    ReplyDelete
  2. अच्छी प्रस्तुति,सार्थक सुंदर भाव अभिव्यक्ति....
    होली की बहुत२ बधाई शुभकामनाए...

    RECENT POST...काव्यान्जलि ...रंग रंगीली होली आई,

    ReplyDelete
  3. bahut achchi bhanamai prastuti.holi mubarak ho.

    ReplyDelete
  4. होली की बधाई और सुंदर रचना की बधाई..............

    ReplyDelete
  5. होली की शुभकामनायें .....हैप्पी होली.....

    ReplyDelete
  6. बहुत ही बढि़या ...होली की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  7. सुंदर रचना. होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  8. सुंदर रचना...आपको सपरिवार होली की शुभकामनएँ!

    ReplyDelete
  9. ये सब रंगों की माया है - शब्दों में आपने कह सुनाया है !

    ReplyDelete